Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeदेश/विदेशआम आदमी पार्टी को सुप्रीम राहत, सांसद संजय सिंह को मिली बेल

आम आदमी पार्टी को सुप्रीम राहत, सांसद संजय सिंह को मिली बेल

इस समय आम आदमी पार्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। वे पिछले छह महीने से जेल में थे।

सुप्रीम कोर्ट के सामने ईडी ने कहा है कि उसे दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह को जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा दी गई रियायत के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता संजय सिंह को जमानत दे दी।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत म‍िल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संजय सिंह की जमानत याच‍िका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन न‍िदेशालय ( ED) से कई सवाल पूछे थे। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा था क‍ि संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं और उनके पास से कोई पैसा नहीं मिला। अब भी ईडी संजय सिंह को हिरासत में रखना चाहती है। उन्हें हिरासत में रखना क्यों जरूरी है।

आप नेता ने द‍िल्‍ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए फरवरी में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसने दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।

बता दें, इससे पहले द‍िल्‍ली हाईकोर्ट ने 7 फरवरी को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जो दिल्ली से राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments