डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंची एशियन डेवलपमेंट बैंक की टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। विदित हो कि डाकपत्थर डिग्री काॅलेज को माॅडल महाविद्यालय बनाने के लिए चयनित किया गया है। इसी को लेकर टीम ने महाविद्यालय की सुविधाओं का जायजा लिया।बृहस्पतिवार को महाविद्यालय पहुंची एडीबी की टीम ने संचालित हो रहे पाठयक्रम, विकास के कार्यों का निरीक्षण किया। महाविद्यालय की सभी प्रयोगशाला और पुस्तकालय आदि की व्यवस्थाओं को देखा। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. डीएस नेगी ने बताया कि प्रदेश में 18 महाविद्यालयों और चार विश्वविद्यालयों को आदर्श बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है।
डाकपत्थर महाविद्यालय भी इन 18 महाविद्यालयों की सूची में शामिल है। उन्होंने बताया कि डाकपत्थर महाविद्यालय को हिमालयन स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है। सिंगापुर से आई एडीबी की टीम के सदस्य ने महाविद्यालय की भविष्य की विकास योजनाओं को लेकर प्राध्यापकों के साथ बैठक भी की। महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के संयोजक प्रो. अरविंद कुमार अवस्थी ने महाविद्यालय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एडीबी टीम के सदस्य डाॅ. सुन्वा ली, हांगकांग यूनिवर्सिटी से प्रो. गैरी, नम्रता, ध्रुव गुप्ता, डाॅ. पार्थ एस बनर्जी, उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. अंजू अग्रवाल, सहायक निदेशक डाॅ. दीपक कुमार पांडेय व महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।