न्यायालय के आदेश पर सहसपुर थाना पुलिस ने खुशहालपुर के बागवान पर हथियारों से हमला और आपराधिक धमकी देने के मामले में पिता उसके दो पुत्र और एक पुत्री पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बागवान का आरोप है कि इसी साल मार्च में मारपीट की घटना हुई थी। थाने, सीओ और एसएसपी से शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा, मारपीट करने वालों की शिकायत पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।थाना क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी कुर्बान ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में नदी के पास उनका आम का बगीचा है।
30 मार्च को सुबह करीब छह बजे आंधी आने के दौरान उनके बगीचे के पेड़ टूटकर गिर गए। बताया कि सुबह नौ बजे तक उन्होंने अपने परिवार के साथ टूट पेड़ों को हटा दिया था। तभी गांव के ही रहने वाले मासूम, उसका बेटा मुर्सलीन, मुतंजीर और बेटी मेहराज हाथ में कुल्हाड़ी, पाठल और तलवार लेकर मौके पर आ गए। सभी ने एक राय होकर परिवार पर हमला बोल दिया। शिकायकर्ता ने बताया कि उपचार और मेडिकल करवाने के लिए उन्होंने थाने में और सीओ को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 17 मई को उन्होंने एसएसपी को भी शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय की शरण ली। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।