Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधखर्च के लिये दिया था पैसा बाइक का भी किया था जुगाड़...

खर्च के लिये दिया था पैसा बाइक का भी किया था जुगाड़ हरिद्वार जेल से फरार कैदियों के 2 मददगार गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस ने हरिद्वार जेल कांड में दो और आरोपियों को सुल्तानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार है। इन दोनों आरोपियों ने रामलीला के दौरान भागने वाले कैदियों को नकदी और बाइक उपलब्ध कराई थी। ये जानकारी एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने दी है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नितिन कुमार और बॉबी बताया है।

रामलीला के दौरान हरिद्वार जेल से भागे थे दो कैदी। 11 अक्टूबर को आयोजित की जा रही रामलीला के दौरान जिला कारागार हरिद्वार में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकी गैंग का पंकज और एक अन्य विचाराधीन बंदी राजकुमार मौका देखकर फरार हो गए थे। जिसके बाद फरार कैदियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसआईटी का गठन किया गया और सभ 10 टीमों को रणनीतिक निर्देश दिए गए थे। उक्त प्रकरण में थाना सिड़कुल में केस दर्ज है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की संस्तुति पर आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा दोनों फरार कैदियों पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

दोनों आरोपियों ने नकदी और बाइक कराई थी मुहैया। कैदियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम विभिन्न स्तर से साक्ष्य जुटा रही है. इसी बीच इस्माइलपुर लक्सर निवासी 2 युवकों के फरार होने की जानकारी मिली। इन्हीं युवकों ने कैदियों को भागने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी। साथ ही इन युवकों ने कैदियों द्वारा मंगाए गए रुपए को टेलीकॉम मालिक के भारत पे नंबर पर ट्रांसफर कर उनको नकदी उपलब्ध कराई थीहरिद्वार जेल से फरार कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित, धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन। पुलिस ने मोटरसाइकिल, मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है. साथ ही टेलीकॉम मालिक को भी चिन्हित किया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments