जालसाजों ने करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर व्यक्ति से पांच लाख रुपये हड़प लिए। एसएचओ डालनवाला मनोज मैनवाल ने बताया कि मामले में अरुण कपूर निवासी म्यूनिसिपल रोड ने शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात विनय विश्नोई निवासी मेरठ से हुई थी। विनय ने राजपुर रोड पर एक संपत्ति दिखाई और इसे अपना बताया। उनसे कहा गया कि यह जमीन उनके साले अमित मैकी के नाम पर है। इसके दस्तावेज भी दिखाए। जमीन का सौदा कुल तीन करोड़ 66 लाख रुपये में हो गया। इसके बयाने के तौर पर कपूर ने पांच लाख रुपये विनय को दे दिए। मामले में विनय विश्नोई और अमित मैकी के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लिए पांच लाख रुपये
RELATED ARTICLES