जिला टास्क फोर्स ने हरबर्टपुर और सहसपुर क्षेत्र में छापा मारकर चार बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। वहीं, लावारिस अवस्था में घूम रहे उत्तर प्रदेश के संभल के बालक को संरक्षण में लिया। टीम ने प्रतिष्ठान और वर्क शॉप मालिकों के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला टॉस्क फोर्स ने हरबर्टपुर और सहसपुर में प्रतिष्ठान और वर्कशॉप में छापामारी की। हरबर्टपुर में राणा ऑटो रिपेरिंग, चिकन ढाबा, श्री संतोषी देवी रेस्टोरेंट और सहसपुर में भारत ऑटो रिपेयरिंग शॉप में चार बाल श्रमिक काम करते पाए गए। टीम ने चारों को मुक्त करवाया।
हरबर्टपुर में यूपी के संभल के पगोना गांव निवासी एक बालक पेट्रोल पंप के पास घूमता हुआ मिला। टीम ने विकासनगर कोतवाली में राणा ऑटो रिपेयरिंग के संचालक सहसपुर थाना क्षेत्र के तिमली गांव निवासी समीर, चिकन ढाबा के संचालक हरबर्टपुर के आसन बाग निवासी आसिफ, भारत ऑटो रिपेयरिंग के संचालक ढालीपुर निवासी हसन और श्री संतोषी देवी रेस्टारेंट के संचालक नीलम के खिलाफ तहरीर दी है। टीम में अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, कॉस्टेबल सुनील खुराना, मलकीत कौर, मुकेश कुमार और बचपन बचाओ आंदोलन के सुरेश उनियाल शामिल रहे।