सेलाकुई थाना पुलिस ने सहारनपुर के देवबंद के दो छात्रों को 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को सेलाकुई थाने के उपनिरीक्षक अनित कुमार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सिंहनीवाला की ओर से आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर रुक गए और पीछे की ओर जाने जाने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर सहारनपुर जिले के देवबंद के भनेड़ा निवासी शाबन के पास से 12 ग्राम और साहिल के पास से 10 ग्राम स्मैक मिली।पुलिस की पूछताछ में आरोपी शाबन ने बताया कि वह बीएसी द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह पार्ट टाइम मजदूरी भी करता है। वहीं, साहिल ने बताया कि वह जामिया स्कूल से डी फार्मा की पढ़ाई कर है। वह द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह एक चिकित्सक के पास काम भी सीख रहा है। बताया कि कम समय में अमीर बनने के लिए उन्होंने स्मैक की तस्करी और बिक्री करना शुरू किया। बताया कि वह सेलाकुई क्षेत्र में कॉलेज के छात्रों और श्रमिकों को स्मैक बेचा करते हैं।