Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डतीन दिनों से बैठा था आमरण अनशन पर हॉस्पिटल में भर्ती छात्र...

तीन दिनों से बैठा था आमरण अनशन पर हॉस्पिटल में भर्ती छात्र नेता ने बेरीनाग तहसील की छत पर चढ़कर किया हंगामा

बेरीनाग। पिथौरागढ़ जिले में बेरीनाग तहसील के परिसर में एक छात्र नेता की वजह से काफी देर तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की सांसे अटकी रही। छात्र नेता ने तहसील परिसर की बिल्डिंग की छत पर चढ़कर काफी देर तक हंगामा किया। बाद में पुलिस ने उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा और राहत की सांस ली। छात्र नेता नीरज शाह तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार से बेरीनाग तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। नीरज शाह का कहना है कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याय बेरीनाग में बन रहे कला संकाय भवन के निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही के लिखाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा छात्र नेता नीरज शाह ने बड़ेत बाफिला मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही का भी आरोप लगाया है।

अपने धरने के तीसरे दिन छात्र नेता नीरज शाह अचानक से दोपहर एक बजे बेरीनाग तहसील की बिल्डिंग पर चढ़ गए. जैसे ही ये सूचना पुलिस को मिली तो उनके भी हाथ-पैरे फुल गए। बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और राजस्व निरीक्षक कुंदन सिंह नयाल ने नीरज को समझाकर छत से उतरने की अपील की। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने समझाने के करीब 45 मिनट के बाद नीरज शाह छत से नीचे उतरा। इसके पुलिस महेश जोशी को सीएचसी बेरीनाग लेकर गई। नीरज ने बताया कि जब तक उसकी मांगे पूरी नहीं होगी, उसका आमरण अनशन जारी रहेगा। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि नीरज शाह को समझा बुझाकर छत से उतार लिया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया गया. राजस्व निरीक्षक कुंदन सिंह नयाल ने बताया कि संबधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments