कोतवाली पुलिस ने हरबर्टपुर क्षेत्र के चार प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स ने छापामारी के दौरान चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया था। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित थपलियाल ने प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ तहरीर दी थी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर राणा ऑटो रिपेयरिंग के संचालक सहसपुर थाना क्षेत्र के तिमली गांव निवासी समीर, चिकन ढाबा के संचालक हरबर्टपुर के आसन बाग निवासी आसिफ, भारत ऑटो रिपेयरिंग के संचालक ढालीपुर निवासी हसन और श्री संतोषी देवी रेस्टोरेंट की संचालिका नीलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बाल श्रमिकों से काम करवाने पर चार प्रतिष्ठान मालिकों पर केस
RELATED ARTICLES







