राजकीय इंटर कॉलेज सावड़ा में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता अंडर-14 और 17 में राजकीय इंटर कॉलेज सावड़ा की टीम पहले स्थान पर रही। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज चिल्हाड़ ने दोनों वर्गों में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक त्यागी ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता में पहले और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को मेडल और ट्राॅफी से सम्मानित किया। इस मौके पर महेश चौहान, रामानंद, सतीश कुमार, उमराव सिंह, शूरवीर चौहान, प्रियंका गैरोला, साधु सिंह, महावीर दास, मनोज रावत, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
अंडर-14 और 17 में राजकीय इंटर कॉलेज सावड़ा का जलवा
RELATED ARTICLES