Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डअस्थाई पुल से गिरकर युवती की मौत इलाके में शोक की लहर...

अस्थाई पुल से गिरकर युवती की मौत इलाके में शोक की लहर थराली के प्राणमती गांव में हादसा

थराली। विकासखंड थराली के अंतर्गत ग्राम रूईसान सोलडुंग्री की एक युवती की अस्थाई लकड़ी के पुल से गिरने के कारण मौत हो गई है. ये घटना थराली के प्राणमती गांव की है। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में शोक की लहर है। 18 वर्षीय रीना पुत्री तारा दत्त देवराड़ी निवासी ग्राम रूईसान सोल डुंग्री सोमवार को प्राणमती गांव के पास बनाये लकड़ी के पुल से अपनी मामी मुन्नी देवी पत्नी राकेश पुरोहित के साथ घास लेने के लिए जंगल जा रही थी। तभी पुल से अचानक उसका पैर फिसल गया। जिसके कारण वह वह नदी में जा गिरी।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवती को नदी से बाहर निकाला, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया स्थानीय लोग युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाएं। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। प्राणमती गांव में युवती का ननिहाल है। युवती के आक्समिक मृत्यु से प्राणमती गांव के साथ ही रूईसाण गांव में शोक की लहर है। पहाड़ी क्षेत्रों में जीवन जीना कितना कठिन और रोजमर्रा की जरूरत के लिए जदोजहद करनी पड़ती है. ये पहाड़ वासियों के लिए किसी मुसीबत से काम नहीं है। यहां सड़क, शिक्षा ,स्वास्थ्य सहित तमाम समस्याएं लगातार बनी हुई हैं ।शासन – प्रशासन सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी रहती है. चुनाव से पहले वादे होते हैं। चुनाव के बाद नेता क्षेत्रो से गायब रहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments