निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस, डीजी और विशेष बच्चों की श्रेणी के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूलों से सीटों के मामले के बारे में आंकड़ें लिए जा रहे हैं, अधिकतर स्कूलों ने इस बारे में जानकारी दे दी है।
राजधानी के निजी स्कूल में नर्सरी दाखिले के शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के सामान्य श्रेणी में दाखिले संपन्न हो गए हैं। लेकिन, लंबे इंतजार के बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के दाखिले अब तक शुरू नहीं हुए हैं। ऐसे में अभिभावकों को चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि, ऐसे में अभी भी कई स्कूलों में सीटें खाली हैं। वहीं, आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी) व विशेष आवश्यकता वाले (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणी की सीटों पर दाखिला की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। नए सत्र के शुरू होने में एक माह से कम बचा है। अभी तक ईडब्ल्यूएस श्रेणी के दाखिले शुरू नहीं हुए हैं। इससे कई अभिभावक स्कूलों में जाकर ईडब्ल्यूएस श्रेणी दाखिले के लिए पूछताछ कर रहे हैं।
बता दें कि निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस, डीजी और विशेष बच्चों की श्रेणी के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूलों से सीटों के मामले के बारे में आंकड़ें लिए जा रहे हैं, अधिकतर स्कूलों ने इस बारे में जानकारी दे दी है। इसे सूचीबद्ध किया जा रहा है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के दाखिला संबंधी दिशा-निर्देश व अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं, सरोजिनी नगर में रहने वाली मीना यादव ने बताया कि उनकी बेटी का दाखिला बीते वर्ष भी नहीं हो पाया था, वह चिंतित हैं कि कहीं इस बार भी उनका बेटी दाखिला से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक ईडब्ल्यूएस श्रेणी के दाखिला शुरू नहीं किए हैं। जिससे परेशानी हो रही है।
इसी तरह पटेल नगर में रहने वाले तुलिका रावत ने बताया कि उन्हें बेटा का दाखिला कराना है। वह सप्ताह में कई दिन अगल-अलग स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, स्कूल वाले उन्हें कोई स्पष्ट सूचना नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया सत्र करीब है, ऐसे में जल्द दाखिला शुरू होना चाहिए।