रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर के छोई नाथूपुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। जिसे देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवारों को सौंप दिया है। साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है। रामनगर में ग्राम छोई स्थित कोसी नदी में खनन करने वाले एक मजदूर की 16 वर्षीय बेटी का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। उत्तर प्रदेश के संभल के ग्राम मीरमपुर निवासी मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ रामनगर के ग्राम छोई स्थित कोसी नदी में मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है।
नाराज होकर जंगल की तरफ गई थी लड़की। बीती रविवार की दोपहर को उसकी बेटी भी नदी में मजदूरी करने गई थी। जो खाना खाने के लिए नदी किनारे बनी अपनी झोपड़ी में आई। इसी बीच किसी बात को लेकर परिवार से विवाद हो गया। जिसके बाद वो नाराज होकर जंगल की तरफ चली गई। लेकिन वापस नहीं लौटी। बेटी के जंगल जाने और वापस न लौटने की सूचना पर मजदूर का पूरा परिवार उसे खोजने के लिए निकल पड़ा। खोजबीन के दौरान बीती देर रात उसकी बेटी की लाश जंगल में एक सागौन के पेड़ पर लटकी मिली। जिसे देख परिवार बेसुध हो गया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। अब पुलिस पूरी मामले की बारीकी से तहकीकात में जुट गई है।







