डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने व परिणामों में त्रुटियों का आरोप लगाते हुए परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्थाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्हेंने कहा कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि 18 से 28 अक्टूबर तक निर्धारित की थी, लेकिन 23 अक्तूबर तक भी छात्र-छात्राओं के फार्म नहीं भरे जा रहे हैं। इससे उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है।
इसी प्रकार बीएससी रसायन विज्ञान के सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इसके अलावा परीक्षा परिणामों में काफी त्रुटियां देखने में आ रही हैं। कहा कि इस प्रकार की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रसंघ कई बार कुल सचिव व परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, सचिव प्रियांशु चौहान, पलक, तुषार कपूर, प्रवीन सुमाण, राहुल विद्वान, ऐनम, रजत नौटियाल, अरुण चौहान, विक्की पंवार, मनीष चौहान, विकेश चौहान, सूरज शाह, सुनील आदि शामिल रहे।