हल्द्वानी। सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर नैनीताल रोड पर बिजली के पोल हटाने के कार्य के चलते केडी रोड चौराहा बिजलीघर से सुबह सात बजे से 11 बजे तक शटडाउन लिया गया। इसके चलते आजादगर, गांधीनगर, स्टेशन रोड, नैनीताल रोड क्षेत्र में बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में 10 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले चार दिन बिजली लाइन की शिफ्टिंग के लिए आपूर्ति बाधित रही थी। इधर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि कालाढूंगी चौराहे से रोडवेज स्टेशन तक बिजली लाइन की शिफ्टिंग होने के बाद पोल हटा दिए गए हैं। अब नई लाइन से आपूर्ति की जा रही है।
विद्युत पोल हटाए चार घंटे ठप रही बिजली
RELATED ARTICLES