मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 280 अंकों की उछाल के साथ 79,683.13 पर ओपन हुआ। एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,280.15 पर खुला। लगभग 1592 शेयरों में बढ़त हुई, 967 शेयरों में गिरावट आई और 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एलएंडटी, भारती एयरटेल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे।
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ। बीएसई पर सेंसेक्स 506 अंकों की गिरावट के साथ 79,558.24 पर क्लोज हुआ। एनएसई पर निफ्टी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 24,221.00 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आईटीसी, सन फार्मा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचयूएल और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, अडाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट आई। सेक्टरों में एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई, जबकि ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, मीडिया में 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।