ऋषिकेश। उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने से नाराज चल रहे नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के छात्रों ने मंगलवार को सीएम धामी से मिलने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जवानों ने उनको रोकते हुए हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद सभी को छोड़ दिया गया। छात्रसंघ चुनाव न होने पर एनएसयूआई छात्र संगठन का एम्स ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री धामी से मिलने की योजना थी। छात्रों ने दोपहर बाद एम्स ऋषिकेश के लिए कूच किया। लेकिन पुलिस कर्मियों ने छात्रों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने से रोक दिया। गुस्साए छात्रों ने सड़क पर ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस को जबरन छात्रों को हिरासत में लेना पड़ा। सीएम धामी के कार्यक्रम से जाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एम्स ऋषिकेश में कार्यक्रम था। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और अपनी मांग उनके सामने रखी। लेकिन प्रशासन ने एनएसयूआई के सदस्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने नहीं दिया। आधे रास्ते में ही उनको पुलिस ने रोक दिया और हिरासत में ले लिया। हिमांशु जाटव ने सवाल खड़ा किया कि आखिरकार सरकार छात्रों के राजनीतिक भविष्य को लेकर संजीदा क्यों नहीं है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से क्यों नहीं मिले। हिमांशु जाटव ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने से नाराज छात्रों का संघर्ष जारी रहेगा।