खटीमा। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता हर्षित सिंह अक्की की सोमवार को अचानक से तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने हर्षित सिंह अक्की को जबरन धरना स्थल से उठाया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया। साथ ही एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने छात्र नेता हर्षित को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। छात्र नेता ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि चार नवंबर तक छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया। तो वो दोबारा से आमरण अनशन पर बैठेंगे। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्र पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं।
तीन दिन पहले छात्र नेता हर्षित सिंह अन्न जल त्याग कर भूख हड़ताल पर चले गए थे. सोमवार 28 अक्टूबर को हर्षित सिंह का स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने उन्हें जबरन उठाया और खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने हर्षित सिंह को जूस पिलाया और उनका अनशन तुड़वाया। जबकि महाविद्यालय में अन्य छात्र क्रमिक अनशन पर डटे रहे। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता का इलाज नागरिक चिकित्सालय में चल रहा है। अन्य छात्र नेताओं ने भी स्पष्ट किया है कि प्रशासन ने उन्हें चार नवंबर तक का समय दिया है। यदि चार नवंबर को शासन-प्रशासन ने छात्र संघ चुनावों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया। तो उसके बाद वो भी भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।