धनतेरस पर पहले दिन ही यातायात व्यवस्था फेल हो गई। मुख्य बाजार में खरीदारी के लिए आए लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। प्रतिबंध के बाद भी गलियों से चौपहिया वाहन और ई-रिक्शा बाजार में प्रवेश करते रहे। कई कार, बस, पिकअप और यूटिलिटी की आवाजाही से बाजार में जाम लग गया। दोपहर बाद 20 पुलिसकर्मियों के विकासनगर पहुंचने के बाद चौपहिया वाहनों और ई-रिक्शा के संचालन को रोका गया।विकासनगर मुख्य बाजार में धनतेरस से लेकर दीपावली तक तीन दिन तक पैठ बाजार सजता है। इस दौरान बाजार क्षेत्र में कार, बस, ई-रिक्शा, ऑटो, पिकअप और यूटिलिटी के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया जाता है। बाबूगढ़ चुंगी पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को कैनाल रोड और वेदांश स्वीट शॉप से कोतवाली रोड की ओर डायवर्ट किया जाता है। डाकपत्थर चौक से भी वाहन कैनाल रोड और सैयद रोड की ओर डायवर्ट किए जाते हैं। धनतेरस से यातायात प्लान लागू कर दिया जाता है। लेकिन, मंगलवार को सुबह पुलिस को मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल नहीं मिल पाया।
पुलिसकर्मियों ने बाबूगढ़ चुंगी और डाकपत्थर चौक पर बैरिकेडिंग तो कर दी, लेकिन एसबीआई बैंक रोड, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, अस्पताल रोड, 28 फिटा, सिनेमा गली, भट्टा रोड, पहाड़ी गली, नगर पालिका बस स्टैंड रोड, मंडी तिराहे आदि मुख्य बाजार में खुलने वाली गलियों से कार, बस, ऑटो, पिकअप और यूटिलिटी बाजार में प्रवेश करते रहे। उधर, बाजार में भी लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। इसके चलते कई जगह वाहन फंस गए। वाहन रेंगते हुए बाजार क्षेत्र से बढ़ते रहे। गिने चुने कर्मी केवल बैरिकेडिंग पर वाहनों को रोकते रहे। दोपहर बाद 20 पुलिसकर्मी मुख्यालय से विकासनगर पहुंच गए। इसके बाद चौपहिया वाहनों, ई-रिक्शा रोककर डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोपहर बाद अतिरिक्त पुलिस बल विकासनगर पहुंच गया था। उसके बाद बैरिकेड के साथ बाजारों में खुलने वाली गलियों के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। अगर भीड़ बढ़ती है तो बाजार क्षेत्र में दोपहिया वाहनों के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।