सेलाकुई थाना पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता से मारपीट और दहेज उत्पीड़न के मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बंशीवाला निवासी शालू ने बताया कि उनका पति संदीप कुमार, सास और ससुर उनसे गाड़ी की मांग करते हैं। इसके लिए पति जहर खाने की धमकी दे रहा है। आए दिन मारपीट की जाती है। पीड़िता ने बताया कि पति ने उनका मंगल सूत्र उतार दिया और उनकी मांग भी साफ कर दी। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि घटना सेलाकुई के बायांखाला की है। बीते वर्ष अप्रैल माह से उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत मामले की जांच कर रही हैं।
दहेज उत्पीड़न और मारपीट में पति के खिलाफ केस
RELATED ARTICLES