Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डखचाखच भरी ट्रेनें यात्रियों की मची भागम-भाग त्योहार पर घर जाने के...

खचाखच भरी ट्रेनें यात्रियों की मची भागम-भाग त्योहार पर घर जाने के लिए उमड़ी भीड़

त्योहारी सीजन में घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही दून से जाने वाली ट्रेनों में भीड़ थी। दोपहर में गई सूबेदारगंज एक्सप्रेस और शाम को जनता एक्सप्रेस पूरी तरह पैक रहीं।दून से स्पेशल ट्रेन ना चलाए जाने का खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ रहा है। यात्रियों को यहां से जाने वाली ट्रेनों में सीटें नहीं मिलीं। दो दिनों से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है।बुधवार दोपहर सूबेदार गंज एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही दून रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची तो वहां पहले से ही इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ ट्रेन में सीट पाने के लिए दौड़ पड़ी। लोगों में ट्रेन पकड़ने के लिए आपाधापी मची थी। चंद मिनटों में ही ट्रेन खचाखच भर गई। सबसे बुरी स्थिति जनरल और स्लीपर कोच की थी।

ट्रेन के पीछे भागते दिखे यात्री
इस दौरान मौके पर तैनात आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों ने व्यवस्था को संभाला। दोपहर करीब एक बजे जब ट्रेन को रवाना किया गया तो उसके बाद भी यात्रियों का आना लगा रहा। लोग ट्रेन पकड़ने के लिए उसके पीछे भागते नजर आए। व्यवस्था संभालने के लिए रेलवे की ओर से डॉ. रीना राय एसीएमएस, एसके अग्रवाल वाणिज्य इंस्पेक्टर, आरपीएफ इंस्पपेक्टर पंकज यादव, स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। यहीं स्थिति शाम छह बजे जनता एक्सप्रेस में देखने को मिली।

दो दिन में 14 हजार से अधिक यात्री उमड़े
देहरादून रेलवे स्टेशन से मंगलवार को छह हजार से ज्यादा यात्रियों ने ट्रेन में सफर किया। यही हाल बुधवार को भी रहा। बुधवार को सूबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेन और शाम को जनता एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में सफर किया। करीब 5500 यात्रियों ने दून रेलवे स्टेशन से टिकट लिए। इसके अलावा आरक्षित सीटों पर पहले ही टिकट फुल हो गए थे।

दीपावली के साथ छठ की भी भीड़
रेलवे के लिए अगले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। दीपावली के साथ ही छठ पर्व में घर जाने के लिए भी उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ेगी। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे राप्ती गंगा एक्सप्रेस पहुंचेगी और सवा तीन बजे यहां से रवाना होगी। मंगलवार को इस ट्रेन में सीट पाने के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रहेगी। बुधवार को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने इसको लेकर इंतजाम किया है। इसके तहत बोर्डिंग एरिया को बढ़ाया जाएगा। यात्रियों को एक होल्ड एरिया बनाकर वहां भीड़ को रोका जाएगा। इसके बाद लाइन लगाकर यात्रियों को ट्रेन में जाने की अनुमति दी जाएगी। ताकि एक साथ यात्रियों में आपाधापी ना मचे। इस भीड़ को संभालने के आरपीएफ और वाणिज्य और अन्य रेलवे कर्मचारी मौके पर रहेंगे।

जीआरपी का एक सिपाही भी नहीं आया नजर
त्योहार का सीजन है। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ स्टेशन पर मौजूद है, लेकिन भीड़ को संभालने के लिए जीआरपी कही नहीं दिखाई दी। बुधवार को स्टेशन पर आरपीएफ सहित रेलवे के सभी अधिकारी जहां व्यवस्था बनाने में दिखाई दिए जीआरपी नहीं दिखी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments