श्रीनगर। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में पुलिस ने देर रात अलकनंदा नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाया। नदी में डूबने से पहले व्यक्ति नदी के ऊपर बने पुल की तारों पर लटका रहा। व्यक्ति अपनी पत्नी से झगड़े के बाद नाराजगी में अपनी बेटी के साथ घर से निकल गया था। पुलिस जवानों ने बेटी को भी सकुशल मां को सौंप दिया है। शुक्रवार देर रात श्रीनगर पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी कि नैथाणा पुल पर एक बच्ची की रोने की आवाज आ रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने मौके पर देखा कि बच्ची पुल पर रो रही है।
एक व्यक्ति पुल की तारों के सहारे लटका हुआ है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने युवक का रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन कुछ देर बाद युवक नदी में जा गिरा। श्रीकोट चौकी इंचार्ज मुकेश गैरोला ने बताया कि तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने अलकनंदा नदी में उतरकर युवक का रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक नशे में था और अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद अपनी चार साल की बेटी के साथ चला गया था. फिलहाल युवक ठीक है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक की हालत ठीक बताई जा रही है. बेटी को भी सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है।