Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआम लोगों के लिए संजीवनी का कम करेगा चैरिटेबल अस्पताल

आम लोगों के लिए संजीवनी का कम करेगा चैरिटेबल अस्पताल

चैरिटेबल अस्पताल में नानकमत्ता के गावों के किशनपुर, टुकड़ी, सिसईखेड़ा, विडौरा समेत सितारगंज, किच्छा, झनकट के अलावा यूपी के सीमांत क्षेत्र के लोग भी इलाज के पहुंचे हैं। अस्पताल में औसतन 50-60 ओपीडी होती हैं। अस्पताल में आंख का ऑपरेशन, सर्जरी, सामान्य बीमारी के इलाज के अलावा गर्भवती महिलाओं के उपचार और प्रसव की भी सुविधा है। अस्पताल में प्रतिदिन चार से पांच डॉक्टर नियमित रूप से तैनात रहते हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर अस्पताल में ऑन कॉल पर विशेषज्ञ व अन्य डॉक्टरों को भी बुलाया जाता है। बाबा तरसेम सिंह गरीब लोगों का निशुल्क इलाज भी करवाते थे। चैरिटेबल अस्पताल से जरूरतमंद लोगों को काफी सुविधा मिल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments