Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधबदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां क्षेत्र में दहशत फिर फायरिंग...

बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां क्षेत्र में दहशत फिर फायरिंग से दहला लक्सर

लक्सर। कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले दिनों ढाढेकी गांव में एक ग्रामीण के घर पर फायरिंग की गई थी। इसी बीच आज वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना में युवक बाल-बाल बचा है।

कोतवाली क्षेत्र में फायरिंग की बढ़ीं घटनाएं। शुक्रवार को नगर में शराब कारोबारी पर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई है। लक्सर कोतवाली की रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के दरगाहपुर और ओसपुर गांव के युवकों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद बना हुआ था। इसी विवाद के चलते कुछ युवक बाइकों पर सवार होकर दरगाहपुर गांव पहुंचे थे, जहां उन्हें एक युवक मिला। आरोप है कि इसी बीच बाइक सवार युवकों ने युवक पर फायर झोंक दिया।

फायरिंग में बाल-बाल बचा युवक। फायरिंग करने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। घटना में युवक बाल-बाल बचा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मामले में युवक ने वीडियो वायरल कर जान को खतरा बताया है। इससे पहले रूड़की में एक खनन कारोबारी को जान से मारने की नियत से उसकी थार कार पर तबाड़तोड़ फायरिंग की गई थी। घटना में एक राहगीर गोली लगने से घायल हो गया था।

जांच में जुटी पुलिस। रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमल कांत रतूड़ी ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments