दिनेशपुर। चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर 1.30 लाख की नकदी और सोने के जेवर सहित अन्य सामान चुरा लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर पांच लाख रुपये की चोरी की बात कही है। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार दुर्गापुर नंबर दो निवासी शिव कुमार अरोरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह 31 अक्टूबर को परिवार के साथ अपने पैतृक घर काशीपुर गए थे। रविवार शाम लौटने पर घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए।
भीतर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा था और अलमारी व संदूक का लॉक टूटा था। अलमारी से 1.30 लाख की नकदी और बेटी की शादी के लिए तैयार किए पांच तोले सोने के जेवर, इंवर्टर, राशन, कपड़े और अन्य सामान गायब थे। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान वहां के निवासी लक्ष्मण सिंह और मनोहर सिंह ने भी दो मंजिले में स्थित अपने मंदिर से पांच हजार की नकदी चोरी होने का आरोप लगाया।