मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में होने के कारण हर रोज कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर पार्किंग की समस्या होने के कारण वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पड़ रहा है। इन्ही दिक्कतों के कारण बोर्ड ने एमडीडीए कार्यालय को सहारनपुर रोड से नेहरू कॉलोनी में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई। अब नए कार्यालय के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके बाद टेंडर आमंत्रित कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
एमडीडीए सभागार में गढ़वाल आयुक्त एवं एमडीडीए अध्यक्ष विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में 110 वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में प्राधिकरण कार्यालय को नए स्थान पर शिफ्ट करने समेत विभिन्न विकास कार्यों, मानचित्र आदि के प्रकरणों को बोर्ड ने अनुमोदन प्रदान किया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि एमडीडीए कार्यालय मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में होने से कई समस्याएं सामने आ रही हैं। यहां पर वाहनों के खड़े करने की जगह कम होने के कारण काफी परेशानी होती है। इसलिए नेहरू कॉलोनी में आवास विकास परिषद के खाली पड़े भूखंड (क्षेत्रफल 3113.44 वर्ग मीटर सामुदायिक सेवाएं) में प्राधिकरण के नए कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। बोर्ड ने इसके लिए अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
किराए पर देंगे मौजूदा बिल्डिंग
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि कार्यालय के लिए नई बिल्डिंग बनाई जाएगी, जबकि मौजूदा बिल्डिंग का व्यावसायिक प्रयोग किया जाएगा। इसके कॉम्प्लैक्स या मॉल के लिए किराए पवर दे दिया जाएगा। इससे एमडीडीए को आय भी होगी।
सिटी फॉरेस्ट पार्क के प्रयोग को मंजूरी
बोर्ड बैठक में प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की मदों में पुनरीक्षण को बोर्ड ने अनुमोदन प्रदान किया। वहीं तरला नागल में बनाए गए सिटी फॉरेस्ट पार्क में प्रदान की गई विभिन्न सुविधाओं जैसे साइकिलिंग ट्रैक, पाथवे, किड्ज प्ले, ओपन जिम, ओपन एरिया थिएटर, मुक्ताकाश मंच आदि पर चर्चा के बाद पार्क के उपयोग को मंजूरी दी गई। लगभग 12.45 हेक्टेयर क्षेत्रफल में निर्मित इस पार्क को हरित संरक्षण योजना पर आधारित किया गया है।
शाह कल्याणपुर में 1.181 हेक्टेयर भूमि की लैंड पुलिंग को अनुमति
बोर्ड ने विकासनगर के शाह कल्याणपुर में 1.181 हेक्टेयर भूमि की (लैंड पुलिंग) को भी अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही ईको रिसोर्ट निर्माण, गेस्ट हाउस आदि निर्माण के प्रकरणों को भी मंजूरी दी गई। बैठक में प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एबीसी सेंटर के उच्चीकरण को अनुमोदन
शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत केदारपुरम में एबीसी सेंटर के उच्चीकरण के लिए अनुमोदन दिया।शहरी विकास मंत्री ने बताया कि देहरादून के केदारपुरम में निराश्रित श्वान पशुओं की जनसंख्या नियंत्रण के संचालन के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल कैंपस को उच्चीकृत किया जाना है। इसमें पशु चिकित्सकों के लिए चार आवासीय कक्ष बनेंगे। इसके अलावा मीटिंग हॉल, डाइनिंग हॉल किचन तथा डोरमेट्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। निर्माण कार्यों के लिए 87.11 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।