Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeअपराधअल्मोड़ा बस हादसे की तस्वीर को एडिट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की...

अल्मोड़ा बस हादसे की तस्वीर को एडिट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

पौड़ी। अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मार्चुला में हुई दुखद बस दुर्घटना से संबंधित फोटो को एक गाने के साथ एडिट कर सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल करने के जुर्म में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है। पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने खुद संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए थाना थलीसैंण पुलिस ने जांच की तो पाया कि संबंधित पोस्ट मोहम्मद आमिर नाम के व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई थी।

इस पोस्ट से लोगों में असंतोष व्याप्त था और सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल संभावना थी। इसलिए थाना थलीसैंण पर तत्काल मोहम्मद आमिर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धारा- 196, 299, 353(2) में मुकदमा दर्ज किया गया। सुबूत जुटाने और अन्य वैधानिक कार्रवाई करने के बाद 5 नवंबर मंगलवार को 50 वर्षीय मोहम्मद आमिर (पुत्र अब्दुल रहमान) निवासी कोटद्वार रोड, रामनगर जिला नैनीताल (हाल निवास नौगांव, स्यूंसी थाना थलीसैंण) को गिरफ्तार किया गया. व्यक्ति को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सीएम धामी ने दी चेतावनी। सीएम धामी ने इस मामले पर कहा कि राज्य में असंवेदनशीलता का प्रसार, धार्मिक उन्माद और जिहादी विचारधारा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी गतिविधियों से समाज की शांति और समरसता पर गंभीर खतरा उत्पन्न होता है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग। धुमाकोट क्षेत्र के लोगों ने थानाध्यक्ष धुमाकोट को लिखित में ज्ञापन देकर मोहम्मद आमिर के खिलाफ शिकायत करते हुए बैरजों विकासखंड बीरोंखाल में गलत तरीके से प्रॉपर्टी बनाने की बात कहते हुए प्रॉपर्टी को ध्वस्त करने की मांग की है। मांग पर कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठनों द्वारा एकजुट होकर खुद कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments