लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है. जिसके तहत स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एंचोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार से 1,00000 रुपए बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बरामद धनराशि वाहन चालक पंजाब सिंह निवासी करनाल (हरियाणा) की है. वाहन चालक के पास उक्त धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं थे।
हल्द्वानी में 52 पेटी अवैध शराब हुई थी बरामद : हल्द्वानी में एक शराब तस्कर को 52 पेटी अवैध शराब बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक बरामद शराब लोकसभा चुनाव में परोसी जानी थी।
फॉर्च्यूनर कार से ₹100000 बरामद : पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद की सभी एंट्री प्वाइंटों के बैरियरों पर एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीमों) को नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्टेटिक सर्विलांस टीम और पुलिस चौकी एंचोली द्वारा एंचोली बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी पिथौरागढ़ की ओर आ रही फॉर्च्यूनर कार से ₹1,00000 बरामद किए गए।
स्टैटिक सर्विलांस टीम ने राशि की सीज: रेखा यादव ने बताया कि वाहन चालक द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी, जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन आदि में किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि बहरहाल टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।