Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeलाइफ स्टाइलटैक्नोलॉजीNASA ने आर्टेमिस कैंपेन व ह्यूमन मिशन में मदद के लिए इनको...

NASA ने आर्टेमिस कैंपेन व ह्यूमन मिशन में मदद के लिए इनको चुना

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने लूनर टरेन व्हीकल (LTV) डेवलप करने के लिए तीन कंपनी — इंटुएटिव मशीन्स, लूनर आउटपोस्ट और वेंचुरी एस्ट्रोलैब ( Intuitive Machines, Lunar Outpost, and Venturi Astrolab ) को चुना है. NASA ने कहा कि यह व्हीकल चंद्रमा पर एजेंसी के आर्टेमिस कैंपेन और मंगल ग्रह पर ह्यूमन मिशन की तैयारी के दौरान साइंटिफिक रिसर्च करने में मदद करेगा. ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के निदेशक वैनेसा विच ने कहा, “हम चंद्रमा को एक्सप्लोर करने के लिए Artemis जनरेशन के लूनर एक्सप्लोरिंग व्हीकल (LTV) के डेवलपमेंट की उम्मीद करते हैं।


विच ने कहा, “यह व्हीकल हमारे अंतरिक्ष यात्रियों की चंद्रमा की सतह का पता लगाने और एक्सप्लोर करने की क्षमता में काफी वृद्धि करेगा, साथ ही क्रू मिशन के बीच प्लेटफॉर्म के रूप में भी काम करेगा.” नासा का मकसद आर्टेमिस वी के दौरान क्रू ऑपरेशन्स के लिए Lunar terrain vehicle – LTV का इस्तेमाल शुरू करने का है. Artemis missions के बीच, जब क्रू चंद्रमा पर नहीं होंगे तो LTV जरुरत के मुताबिक नासा के वैज्ञानिक सपोर्ट के तौर पर दूर से काम करेंगे। वाशिंगटन में NASA हेड क्वार्टर्स के चीफ एक्सप्लोरेशन साइंसटिस्ट जैकब ब्लीचर ने कहा, “हम LTV का इस्तेमाल उन लोकेशन की यात्रा के लिए करेंगे, जहां हम नहीं पहुंच पाएंगे।जिससे एक्सप्लोर करने और डिस्कवरी करने की हमारी क्षमता बढ़ेगी.” Artemis के जरिए, नासा चंद्रमा को एक्सप्लोर करने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments