Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधउधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर...

उधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार यूपी से जुड़े हैं तार

देहरादून/उधमसिंहनगर। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने जनपद उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से करीब 82 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। साथ ही एसटीएफ की टीम द्वारा आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

82 लाख की स्मैक बरामद। पुलभट्टा क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से तस्कर वीरपाल और शेर सिंह को 275 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 82 लाख रुपए है।

तस्कर बरेली से लाते थे स्मैक। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने स्मैक चन्द्रसेन निवासी बरेली से ली थी। वो स्मैक को पुलभट्टा, किच्छा और रुद्रपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे। वो काफी समय से बरेली, मीरगंज और फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा और पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे।

अब तक 43 तस्करों को भेजा गया जेल। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों की जानकारी हुई है। जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 06.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त और 07 एमडी बरामद की गई है. साथ ही 43 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments