Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसचिवालय संघ का कार्य बहिष्कार आज मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता पर आईएएस...

सचिवालय संघ का कार्य बहिष्कार आज मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता पर आईएएस खफा

आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को बिना किसी दबाव कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे पहले दिन में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से कहा कि सचिव सुंदरम व स्टाफ के साथ अभद्रता, मारपीट की वह निंदा करते हैं। इससे सभी अफसर व्यथित हैं। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि मार्च में नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ हुई अभद्रता में दर्ज मुकदमे में आठ माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है।

मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव गृह को आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव, सचिवालय प्रशासन को भी पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन सचिव दिलीप जावलकर, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. पकंज कुमार पांडेय, शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, बीवीआरसी पुरुषोत्तम, बीके संत, नीरज खैरवाल शामिल थे। वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम व उनके स्टाफ के साथ हुई अभद्रता के मामले में आईएएस एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया। सचिवालय संघ ने शुक्रवार को दोपहर कार्यबहिष्कार का एलान किया है। आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की।

सचिवालय के कर्मी एटीएम चौक पर होंगे एकत्र
उत्तराखंड सचिवालय संघ के सभी घटक संघों के साथ आपातकालीन बैठक की फिर एटीएम चौक पर आमसभा हुई। इसमें सभी ने घटना की निंदा की। संघ ने यह निर्णय लिया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। शुक्रवार को सभी कर्मचारी एटीएम चौक पर एकत्र होकर दोपहर एक बजे कार्य बहिष्कार करेंगे। अगर समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सचिवालय कार्मिकों को सरकार को तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाए।

इन संगठनों ने भी कार्रवाई की मांग की
उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सचिव ऊर्जा व उनके निजी सचिव से हुए दुर्व्यवहार के की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की। हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष केहर सिंह, उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ के प्रधान महामंत्री प्रदीप कुमार कंसल, उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि ने घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय व महामंत्री अशोक कुमार ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर घटना कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

परिषद ने उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग की
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने आलोचना की। सख्त विरोध दर्ज करते हुए घटना की कड़ी आलोचना की है। उच्च स्तरीय जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कार्रवाई करे सरकार
कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सचिवालय में सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments