अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने यूजीवीएनएल के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर को जाने वाली सड़क के सुधारीकरण की मांग की गई। बताया कि जर्जर मार्ग के चलते छात्रों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है।बृहस्पतिवार को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने बताया कि मार्ग की हालत बहुत ही खराब हो रखी है। बताया कि जगह-जगह गड्ढें बने हैं। इसके चलते छात्रों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया कि बरसात में और भी हालत खराब हो जाती है।
सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। दोपहिया वाहन से आने वाले छात्रों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया कि मार्ग निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है। लेकिन, अभी तक इसके टेंडर जारी नहीं हुए है। बताया कि जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। बताया कि शीघ्र मार्ग निर्माण के टेंडर जारी हो जाने चाहिए। ताकि, सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो सकें।ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, महासचिव प्रियांशु चौहान, राहुल तोमर, प्रवीन सुमाण, राहुल, सूरज, रजत नौटियाल, विकेश चौहान, अरुण चौहान, सूरज कुमार आदि शामिल रहे।