रुद्रपुर। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तीनपानी फार्म स्थित शुक्ला फार्म पहुंचे। यहां पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बृजेश पाठक ने कहा कि भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और ताकतवर देश बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है। कार्यकर्ता अबकी बार 400 पार के नारे को मिशन के रूप में लेकर दिन रात मेहनत में जुटे हुए हैं। उन्होंने शुक्ला से नैनीताल संसदीय सीट में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के बारे में जानकारी ली। डिप्टी सीएम पाठक रामपुर के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद शुक्ला के आवास पर पहुंचे थे। वहां यूपी सरकार में मंत्री बलदेव औलख, डॉ. प्रेम सिंह राणा, उत्तम दत्ता, राजेश तिवारी, राकेश सिंह, सुभाष तनेजा, मनमोहन सक्सेना, धीरेंद्र मिश्रा आदि थे।
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे शुक्ला फार्म
RELATED ARTICLES