हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी एक युवती ने शब्बू उर्फ अजहरुद्दीन पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाते हुए पांच जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल चला। न्यायालय में आरोपपत्र भी दाखिल हुआ। आरोपी दो महीने जेल में भी रहा। हाल ही में हुई सुनवाई में पीड़िता ने अपने बयान बदल दिए। इस पर अपर सेशन कोर्ट (द्वितीय) ने आरोपी शब्बू को निर्दोष साबित कर दिया। शादी का झांसा देकर अपने साथ रेप का आरोप लगानी वाली एक युवती ने बयान बदल दिए। इस पर कोर्ट ने आरोपी को निर्दोष करार दिया है। आरोपी करीब दो माह तक जेल में भी रहा।
रेप का आरोपी दोषमुक्त युवती ने बदला बयान
RELATED ARTICLES