रुद्रपुर। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने सास ससुर और पति पर दहेज में 10 लाख रुपए और एक कार मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही सास के कहने पर उसके पति द्वारा उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस दौरान आरोपी पति ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। मामले की जानकारी किसी को देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर अश्लील वीडियो बना कर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। महिला द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह 23 नवम्बर 2023 में काशीपुर निवासी एक युवक के साथ हुई।
विवाह के समय परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। मेहमानों के जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज को लेकर ताना मारने लगे। जिसके बाद लड़की के पिता द्वारा कुछ और सामान भिजवाया गया। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग 10 लाख की नकदी और एक कार की डिमांड करने लगे। इस दौरान पति द्वारा उसे प्रताड़ित करने लगा. विवाहिता का आरोप है कि मोबाइल छीन कर उसे कमरे में बंद किया जाता था।साथ ही विवाहिता ने पति पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। विवाहिता ने तंग आकर काशीपुर कोतवाली में आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।