अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा आज रविवार को आयोजित कराई गई। उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसे लेकर छात्र उत्साहित नजर आए। अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप परीक्षा गढ़वाल के चार केंद्रों कोटद्वार, उत्तरकाशी, श्रीनगर और गोपेश्वर में कराई गई। जबकि कुमाऊं के छह केंद्रों हल्द्धानी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर में परीक्षा स्थान चयनित किए गए।सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू हुई। छात्रवृत्ति का अवसर केवल उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपये से कम है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में इसकी शुरुआत के दिन से ही जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।
अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप उत्तराखंड में गढ़वाल के चार कुमाऊं के छह केंद्रों पर हुई परीक्षा छात्र उत्साहित
RELATED ARTICLES