काशीपुर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोर एयर कंडीशनर और एटीएम का कैमरा चुराकर ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के मोहल्ला बस्सापाड़ा ओल्ड फरीदाबाद निवासी मुकेश कुमार पुत्र परमानंद शर्मा ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह टीएसआई इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी सेंट्रल बैंक के एटीएम के केयर टेकिंग का कार्य करती है। बताया कि बैंक का एक एटीएम चीमा चौराहा के पास स्थापित है। बीती एक अप्रैल की रात अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम में घुसकर एयर कंडीशनर और एटीएम के कैमरे को चुरा लिया। कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
सेंट्रल बैंक के एटीएम से एयर कंडीशनर और कैमरा चोरी
RELATED ARTICLES