Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डप्रदेश को जल्द मिलेंगे 288 नए डॉक्टर देहरादून जिला अस्पताल में निक्कू...

प्रदेश को जल्द मिलेंगे 288 नए डॉक्टर देहरादून जिला अस्पताल में निक्कू वार्ड का शुभारंभ

देहरादून। जिला अस्पताल और गांधी अस्पताल में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत गांधी शताब्दी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) का शुभारंभ किया। जिला अस्पताल में लंबे समय से एसएनसीयू की जरूरत महसूस हो रही थी। साल 2020 में इस बात पर जोर दिया गया था कि जल्द ही निक्कू वार्ड तैयार कर लिया जाएगा। उस दौरान निक्कू वार्ड का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया था।

जिला अस्पताल को मिला निक्कू वार्ड। इसी बीच कोरोना संक्रमण आ गया. कोरोना काल के चलते विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का शुभारंभ नहीं किया जा सका। ऐसे में अब करीब 4 साल के बाद स्वास्थ्य महकमा ने पहल की है। इस निक्कू वार्ड के शुभारंभ करने से पहले ही नवजात शिशु की देखभाल के लिए यूनिट में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती कर ली गई थी। आज मंगलवार 12 नवंबर 2024 को इगास के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने देहरादून वासियों को विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई समर्पित कर दी है। उम्मीद है कि इस निक्कू वार्ड के शुरू होने के बाद जिला अस्पताल से मरीज को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल या फिर किसी अन्य अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ। देहरादून जिला अस्पताल में निक्कू वार्ड शुरू किए जाने को लेकर पिछले महीने देहरादून जिला अधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी थी कि विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई के लिए नर्सिंग स्टाफ और बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की जा चुकी है। इसके साथ ही विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में तैनात नर्सिंग स्टाफ के वेतन में हर तीन माह में 5 फ़ीसदी की वृद्धि दी जाएगी। उस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को लाने और ले जाने के लिए एक डेडिकेटेड वाहन की भी व्यवस्था कर दी थी। ऐसे में निक्कू वार्ड शुरू होने के बाद अब मरीजों को उसका बेहतर लाभ मिल पाएगा।

एसएनसीयू का एक प्राइवेट वार्ड भी तैयार होगा। विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का शुभारंभ करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इगास के मौके पर एसएनसीयू का उद्घाटन कर दिया गया है। साथ ही बताया कि निक्कू वार्ड का उद्घाटन करने में लेट इसलिए हुई, क्योंकि बच्चों को देखने के लिए बाल विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य मेडिकल स्टाफ की तैनाती करनी थी। इन सभी की तैनाती करने के बाद निक्कू वार्ड का उद्घाटन किया गया है। इससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। विभाग की कोशिश है कि जल्द ही यहां एसएनसीयू का एक प्राइवेट वार्ड भी तैयार किया जाएगा।

नहीं होगी डॉक्टरों की कमी। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बने निक्कू वार्ड में कई बार चिकित्सकों की कमी की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी दिक्कतें जिला अस्पताल के इस निक्कू वार्ड में ना हों, इसके लिए की गई व्यवस्थाओं के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल के इस निक्कू वार्ड में डॉक्टरों की अलग से व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निक्कू वार्ड में भी अलग से डॉक्टर्स की व्यवस्था की गई है।

जल्द नियुक्त होंगे 288 डॉक्टर। उत्तराखंड के अस्पतालों में लगातार डॉक्टरों की कमी की खबरों का भी स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर में 288 डॉक्टरों की नियुक्ति और करने जा रहे हैं। इससे डॉक्टर्स की कमी दूर हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments