Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डओपीडी के बाहर पार्किंग के नाम पर वसूली करने वालों पर एक्शन

ओपीडी के बाहर पार्किंग के नाम पर वसूली करने वालों पर एक्शन

दून अस्पताल की टीम ने ऑटो की अवैध पार्किंग करने वालों को थमाया नोटिस दून अस्पताल की ओपीडी के बाहर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ अस्पताल की प्रशासनिक टीम ने अभियान चलाया है। साथ ही ओपीडी के बाहर ऑटो की अवैध पार्किंग करने वालों को नोटिस दिया गया है।दून अस्पताल की ओपीडी के बाहर पार्किंग के नाम पर मरीजों से जमकर वसूली की जा रही है। जबकि अस्पताल प्रबंधन की ओर ओपीडी भवन के बाहरी क्षेत्र में मरीजों के लिए निशुल्क वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन पिछले कई महीने से अस्पताल आने वाले मरीजों से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। इसको लेकर मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई थी।

इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंगलवार को अस्पताल की प्रशासनिक टीम ने अभियान चलाकर अवैध वसूली करने वालों को वहां से हटाया है। इसके साथ अस्पताल के दीवारों में निशुल्क पार्किंग का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल की सर्वेक्षण टीम ने ऑटो पार्किंग हटाने के लिए भी क्षेत्रीय प्रशासन को पत्र लिखा है।इस संबंध में दून अस्पताल के उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया के दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डाॅ.गीता जैन के निर्देश पर अस्पताल के बाहर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस समस्या से पूरी तरह निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखा गया है।

मंगलवार को काम पर लौटे उपनल कर्मचारी, मरीजों का राहत
सोमवार को उपनल कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल होने के लिए दून अस्पताल के करीब 200 कर्मचारी गए थे। इसके बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ा था। इसके अगले दिन कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त हुई हैं। इससे मरीजों को राहत मिली है। दून अस्पताल के उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि अस्पताल के सभी उपनल कर्मचारी ड्यूटी पर लौट आए हैं। हालांकि मंगलवार को राजपत्रित अवकाश होने के चलते अस्पताल में आधे दिन तक ओपीडी संचालित की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments