सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक कंपनी के शाखा प्रबंधक के किराये के बंद कमरे से नकदी, आभूषण और लैपटॉप चोरी हो गए। शाखा प्रबंधक दिवाली की छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरें की फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है।पुलिस को दी तहरीर में संजय शर्मा ने बताया कि वह 12 साल से सेलाकुई में रह रहे हैं। दिवाली पर 10 दिन के लिए घर गए थे। नौ नवंबर की रात उनके कमरे में चोरी हो गई। 10 नवंबर को उनके मकान मालिक ने घटना की जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि घर से जब कमरे पर पहुंचा तो देखा की सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और आलमारी खुली थी। कमरे से सोने की चेन, मंगलसूत्र, तीन जोड़ी बाली, लैपटॉप, नौ हजार रुपये, एक गुल्लक और पांच-छह साड़ी गायब थी। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शाखा प्रबंधक के कमरे से नकदी और आभूषण चोरी
RELATED ARTICLES