राजकीय इंटर काॅलेज अटाल में अनुपस्थित रहने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग से शिक्षक को प्रधानाचार्य के पद से हटाने की मांग की। ऐसा न करने पर विद्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी।प्रभारी प्रधानाचार्य और भौतिक विज्ञान के शिक्षक राज नारायण मिश्रा पर आरोप है कि वह आए दिन विद्यालय से गायब रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी उनसे अनुपस्थित रहने का कारण पूछा जाता है तो वह विद्यालय के काम से बाहर होना बताते हैं।
ग्रामीणों ने इस संबंध में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की थी। इसी क्रम में मंगलवार को विद्यालय के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया।लोगों ने कहा शिक्षक के प्रधानाचार्य पद पर रहने व विद्यालय में नहीं आने से विद्यालय की व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं। भौतिक विज्ञान के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष काना सिंह राणा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष लाखीराम शर्मा, प्रवीण सिंह राणा, राम सिंह, अमन चौहान, दीक्षांत आदि शामिल रहे।