कोतवाली क्षेत्र के हरबर्टपुर में 12वीं के छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। बताया कि जा रहा है कि छात्र लंबे समय से मानसिक अवसाद में था। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे हरबटर्पुर के वार्ड नंबर छह से पुलिस को एक युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली। चौकी प्रभारी विनय मित्तल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। चौकी प्रभारी ने दरवाजा तोड़ा और फंदे से लटके युवक को नीचे उतारा।
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मृतक की पहचान कृष्णा राय (22) पुत्र मोहन राय के रूप में हुई है। मृतक का परिवार मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के दिटोल गांव का रहने वाला है। वह काफी समय से हरबर्टपुर के वार्ड नंबर छह में किराये के मकान में रहा है। मृतक के पिता और मां फैक्टरी में काम करते हैं। घटना के समय दोनों काम पर गए हुए थे। मृतक की छोटी बहन जब घर आई तो उसने खिड़की से भाई को फंदे पर लटका हुआ देखा।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक 12वीं में कई बार से फेल हो रहा था। उसके बाद ओपन बोर्ड से पढ़ाई कर रहा था। कुछ समय पहले मृतक ने अपनी माता के बैंक खाते 25 हजार रुपये निकाले थे। इसके लिए परिजनों ने उसे डांट-फटकार लगाई थी। तभी से वह मानसिक अवसाद में था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।