देहरादून में हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आया है। लगातार छठवें दिन भी दून की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रिपोर्ट हुई है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बृहस्पतिवार की शाम छह बजे देहरादून का एक्यूआई 248 दर्ज किया गया। काशीपुर 197 एक्यूआई रिपोर्ट हुआ है वहीं, ऋषिकेश का एक्यूआई 119 रहा।
248 दर्ज किया गया एक्यूआई छठवें दिन भी दून की हवा की गुणवत्ता खराब
RELATED ARTICLES