देहरादून, 16 नवंबर 2024 – जिलाधिकारी सविन बंसल की संस्तुति पर हयात रेसीडेंसी होटल को दी गई 24 घंटे बार संचालन की अनुमति को आबकारी आयुक्त ने निरस्त कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, हयात रेसीडेंसी को 27 अगस्त 2024 को पूर्व आबकारी आयुक्त द्वारा 24 घंटे बार संचालन की अनुमति दी गई थी। हालांकि, वर्तमान जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस अनुमति को निरस्त करने की सिफारिश की, जिसे आबकारी आयुक्त ने मान लिया।
अब हयात रेसीडेंसी में बार संचालन केवल निर्धारित समयावधि, यानी रात्रि 11 बजे तक ही सीमित रहेगा।