ऋषिकेश, 16 नवंबर 2024 – मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से इस वर्ष भी 29-30 नवंबर को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह आयोजन ऋषिकेश स्थित भारत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में होगा। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के कक्षा 1 से 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों और उनके छात्रों को आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य और व्यापकता:
एसोसिएशन ने इस बार प्रतियोगिता को बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य न केवल छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में बढ़ रहे नशे के प्रभाव को कम करना भी है। एसोसिएशन का मानना है कि खेल के माध्यम से बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित किया जा सकता है, जिससे समाज नशा-मुक्ति की दिशा में आगे बढ़ सके।
मुख्य बिंदु:
- सामाजिक सहभागिता:
आयोजन में सामाजिक संस्थाएं, जैसे किसान यूनियन, नमामि नर्मदा संघ, और अन्य संगठनों का सहयोग रहेगा। ये संस्थाएं प्रतिभागियों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देंगी। - खेलों की विविधता:
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेल शामिल होंगे, जो मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना को प्रोत्साहित करेंगे। यह आयोजन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगा। - ग्राउंड की सुविधा:
उत्तराखंड के कई स्कूलों के पास खेल मैदान नहीं हैं। इस आयोजन से ऐसे छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। - निष्पक्षता पर जोर:
प्रतियोगिता में निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी पीटीआई की नियुक्ति होगी। एसोसिएशन का उद्देश्य प्रदेश में खेल का एक भव्य और सकारात्मक माहौल तैयार करना है। मान्यता नवीनीकरण पर चर्चा:
एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से मांग की कि 2009 से पहले मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। कई दशकों से संचालित स्कूलों को अनावश्यक परेशानी से बचाने के लिए फाइलों का त्वरित निष्पादन किया जाना चाहिए। सम्मान और सहयोग:
एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रमुख लोग:
अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, महासचिव राजीव थपलियाल, सचिव अरविंद शर्मा, गीता त्रिपाठी (नमामि नर्मदा संघ), उदित पांडे (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), अरुण शर्मा (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन), हिमांशु नारियल (पूर्व कैप्टन, आईटीबीपी), गुरुचरण लाल (निदेशक, दून वॉलीवुड एक्टिंग स्कूल) और राहुल त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- महासचिव, राजीव थपलियाल
मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन, उत्तराखंड