ब्रिटेन में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पत्नी भी इस मामले में नामजद है। आरोपी ने एक युवक से 24 लाख रुपये ठगे थे। ठगी के आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह निवासी माजरी ग्रांट ने वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि उनकी मुलाकात रेनी इमिग्रेशन कंपनी के मालिक आनंद गुप्ता और उसकी पत्नी तानिया गुप्ता से हुई थी। ये दोनों लोगों की विदेश में नौकरी लगवाने का काम करते हैं। इन दोनों ने गुरदीप सिंह से भी ब्रिटेन में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने गुरदीप के दस्तावेज और 24 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उन्हें फर्जी नियुक्तिपत्र भेज दिया। जब उन्हें इस नियुक्तिपत्र के फर्जी होने का पता चला तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने साफ इन्कार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी आनंद गुप्ता निवासी बड़ोवाला, वसंत विहार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
24 लाख रुपये ठगने वाला कबूतरबाज गिरफ्तार
RELATED ARTICLES