पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा राजधानी में सड़क हादसे में एक और युवक की जान चली गई। सहस्रधारा रोड पर सड़क पार कर रहे युवक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक एक सचिव का वाहन चालक बताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कार की तलाश कर रही है।हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के युवक की पहचान तसलीम पुत्र खुर्शीद निवासी नागल हटनाला, सहस्रधारा रोड के रूप में हुई है। रात के वक्त वह सड़क पा कर रहा था। उसी वक्त सहस्रधारा की ओर से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। लहुलूहान हालत में वह सड़क पर गिर गया। उसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने तसलीम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बड़ासी पुल के नीचे मिले युवक की नहीं हुई पहचान
रायपुर थानो मार्ग स्थित बड़ासी पुल के नीचे शुक्रवार शाम मिले मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी है। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ बड़ासी पुल का निरीक्षण किया था। जिस जगह युवक की लाश मिली है ठीक उसके ऊपर की रेलिंग मुड़ी हुई है। इससे इस बात को और भी ज्यादा बल मिल रहा है कि युवक को किसी वाहन ने ही टक्कर मारी है। उसका एक जूता भी वहीं झाड़ियों से बरामद हुआ है। युवक के फोटो को विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप पर अपलोड कर पहचान की कोशिश की जा रही है।