सेलाकुई थाना क्षेत्र में मकान मालकिन और उसके बेटे ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर किरायेदार की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। किरायेदार की पत्नी की तहरीर पर मकान मालकिन, उसके बेटे और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान कर रही है।पुलिस को दी तहरीर में सेलाकुई निवासी गीता देवी ने बताया कि 12 नवंबर को उनके पति देवेश कुमार रात 8:30 बजे ड्यूटी से कमरे पर आए। उन्होंने घर के बाहर अपनी चारपाई पर कुछ लोगों को बैठे हुए देखा। उन्होंने उन लोगों को उठने के लिए कहा तो वे अभद्रता करने लगे। इसके बाद पति अपने कमरे में चले गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ देर बार मकान मालकिन खुशनुदा, उसका बेटा फुरकान और अन्य 10-12 लोग कमरे में घुस गए। पहले खुशनुदा और उसके बेटे ने पति के सिर पर लाठी-डंडे से वार किया। फिर सभी ने पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान पति जमीन पर गिर गए। उनके शरीर से खून निकलने लगा। आरोपी पति को मरा हुआ समझकर चले गए। कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर खुशनुदा, फुरकान और 10- 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नए कानून बीएनएस के तहत बलवा, मारपीट, घर में घुसकर नुकसान पहुंचाना आदि संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।