Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डनिकाय चुनाव टालने की गुनाहगार है भाजपा : नवीन जोशी

निकाय चुनाव टालने की गुनाहगार है भाजपा : नवीन जोशी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत वह आज रिस्पना छैत्र में जनसंपर्क कर रहे थे जनसंपर्क के द्वारान लोगों से वार्ता करते हुए श्री नवीन जोशी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पिछले साल हो जाने चाहिए थे चुनाव न होने के गुनहगार भारतीय जनता पार्टी है उन्होंने सोची समझी साजिश के तहत नगर निकाय चुनाव को टाला है जिसका खामीयज़ा भारतीय जनता पार्टी को हार के रूप में देखना पड़ेगा श्री जोशी ने कहा कि आज देहरादून में समस्याओं का भंडार है जनप्रतिनिधि न होने के कारण लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की सड़कों को खोद कर रख दिया गया है और सफाई व्यवस्था चरमरा गई है जिस कारण लोगों को गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है

नगर निगम का यह हाल है कि उनके पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे तक नहीं है सफाई कर्मचारियों को पिछले काफी लंबे समय से वेतन नहीं मिल पाया है जिस कारण वह लगातार हड़ताल कर रहे हैं और जो स्ट्रीट लाइटे खंबो में लगने के लिए आई थी वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी उन लाइटों को अपने घर ले गए हैं और शहर अंधकार में हो गया है श्री नवीन जोशी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर देहरादून के अंदर कांग्रेस का मेयर बनता है तो वह देहरादून का पूर्ण विकास करने के साथ-साथ कर्मचारियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता के साथ हाल करेंगे भारतीय जनता पार्टी ने सदैव अपने बारे में सोचा है उन्होंने कभी भी जनमानस की सुध नहीं ली जिस कारण देहरादून के साथ-साथ प्रदेश का विकास भी नहीं हो पाया स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ लोगों को गुमराह किया गया और करोड़ों रुपए ठिकाने लगाए गए इस अवसर पर राजकुमार जैसवाल वीरेंद्र कुमार गुरदीप सिंह धीरेंद्र शाही राकेश कुमार अंकित शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments