Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डदेहरादून में आरटीआई दिवस पर वार्षिक समारोह आयोजित, पारदर्शिता और साहस का...

देहरादून में आरटीआई दिवस पर वार्षिक समारोह आयोजित, पारदर्शिता और साहस का हुआ सम्मान

देहरादून, 16 नवंबर 2024: आरटीआई क्लब उत्तराखंड द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी “सूचना का अधिकार दिवस” पर वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तस्मिया अकादमी, 1 इंदर रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें क्लब के मुख्य संरक्षक डॉ. एस. फारूख ने अध्यक्षता की।

समारोह में क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.पी. मैथानी, न्यायमूर्ति डी.पी. गैरोला (लोकपाल, यूपीसीएल), मुख्य अतिथि और वर्तमान सूचना आयुक्त विपिन चंद्र, पूर्व सूचना आयुक्त विनोद नोटियाल और सुरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा, क्लब महासचिव अमर सिंह थुंता, संगठन सचिव अजय नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष रीता सूरी, पर्यावरणविद् रवि चोपड़ा, और अन्य जिलों से आए सम्मानित आरटीआई कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

सम्मान और पुरस्कार वितरण
समारोह के दौरान क्लब की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया। इसके बाद, सूचना का अधिकार का साहसिक उपयोग कर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले आरटीआई योद्धाओं को सम्मानित किया गया:

  • शहीद जगदीश प्रसाद चौहान स्मृति विशिष्ट प्रशस्ति पत्र: अजीत सिंह चौहान।
  • शहीद राजेश सूरी स्मृति विशिष्ट प्रशस्ति पत्र: अधिवक्ता विकेश नेगी और हेमंत गुनिया।
  • साहसिक पत्रकारिता सम्मान: भारत न्यूज लाइव के डायरेक्टर अजय नौटियाल।
  • डॉ. आर.एस. टोलिया स्मारक उत्कृष्ट पारदर्शी सम्मान: स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। छात्र-छात्राओं को प्रशंसा
    समारोह में उत्तराखंड के प्रमुख विश्वविद्यालयों और इंटर कॉलेजों के 27 छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इनमें उत्तरांचल विश्वविद्यालय, यूपीईएस विश्वविद्यालय, जिज्ञासा विश्वविद्यालय, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के साथ-साथ महिला इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थान शामिल थे। अन्य महत्वपूर्ण उपस्थिति
    समारोह का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमला पंत ने किया। आयोजन में संगठन सचिव यज्ञ भूषण शर्मा, सुरेंद्र सिंह थापा, आरिफ खान, राहत अली समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।

आरटीआई क्लब के इस आयोजन ने न केवल सूचना के अधिकार के महत्व को रेखांकित किया बल्कि पारदर्शिता, ईमानदारी और साहस को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी दिया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments